एसबीआई जनरल इंश्योरेंस राजस्थान के झालावाड़ इलाके में भारी बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित ग्राहकों के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहा है। बुधवार को हुई ओलावृष्टि से मनोहरथाना, पटालिया, हिम्मतनगर और भवानी मंडी समेत रायपुर के विभिन्न गांवों में दिक्कतों का समाना करना पड़ा। उप कृषि निदेशक सत्येंद्र पाठक के अनुसार, झालावाड़ जिले के मनोहरथाना, रायपुर जिले के हिम्मतगढ़, पटालिया और भवानी मंडी में हुई ओलावृष्टि से गेहूं, अफीम, सरसों और धनिया की फसल भी नष्ट हो गयी। इनके अलावा, झालावाड़, झालरापाटन, बकानी, पंवार, मिसरौली, अकलेरा और खानपुर में फिलहाल हल्की से मध्यम बारिश हो रही है।