ओटीटी प्लेटफॉर्म ज़ी5 पर आज 'कौन बनेगी शिखरवती' वेब सीरीज़ रिलीज़ हो रही है। ड्रामा और कॉमेडी से भरपूर यह सीरीज़ आपको रॉयल प्रिंसेस और उनकी रॉयल लाइफस्टाइल से रूबरू कराएगी, जिसमें नसीरुद्दीन शाह, रघुबीर यादव, सोहा अली खान, लारा दत्ता, आन्या सिंह, कृतिका कामरा, साइरस साहूकार और वरुण ठाकुर प्रमुख भूमिकाओं में हैं। ट्रेलर में पागलपन की एक झलक देखने मिली थी, जिसकी उम्मीद इस सीरीज़ में की जा सकती है।