सलूजा आई केयर सेंटर एवं के. एन. प्रधान मेमोरियल तथास्तु डेंटल द्वारा संयुक्त रूप से देश की अग्रणी पब्लिक रिलेशन्स कंपनी, पीआर 24x7 के इंदौर स्थित कार्यालय में सभी एम्प्लॉयीज़ हेतु फ्री आई केयर व डेंटल चेक-अप कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प के माध्यम से लगभग सभी एम्प्लॉयीज़ को आँखों व दाँतों से जुड़ी छोटी-बड़ी समस्याओं की जाँच व परामर्श का लाभ मिला।