मुंबई: सोनी सब का मूल्या आधारित शो 'शुभ लाभ-आपके घर में' अपनी अनूठी कहानी से लगातार दशकों का पसंदीदा शो बना हुआ है। इस शो की कहानी हमारे दैनिक जीवन में सामने आने वाली नैतिक कशमकश का समाधान बताती है। इस सप्ताहह, तोशनीवाल परिवार में एक बहुत बड़ा ड्रामा होने वाला है, क्योंाकि विनीता के साथ विद्याधर का अफेयर अभी भी उन्हेंक परेशान कर रहा है।
विद्याधर (राहुल सिंह) पर गलत आरोप लगाने की विनीता (मानसी अरोड़ा) की योजना के तोशनीवाल परिवार के सदस्यों। के सामने खुल जाने के बाद, वह अपनी साजिश को जारी रखती है और खुद को सविता (गीतांजलि टिकेकर) के कमरे में बंद कर लेती है और खुदकुशी करने की कोशिश करती है। वैभव (आशय मिश्रा) बहुत सूझबूझ के साथ इस स्थिति से निपटता है, जबकि श्रेया (तनीशा मेहता) और सविता उसे अपनी जिंदगी के साथ कुछ अच्छाझ करने के लिये प्रेरित करती हैं। हालांकि, समस्याक अभी खत्मी नहीं हुई है, बल्कि सविता और श्रेया में एक बार फिर से फूट पड़ गई है। जब सविता विद्याधर को अदिति (माही शर्मा) को सच बताने से रोकती है, तो श्रेया और सविता के बीच बहुत बड़ी बहस हो जाती है। दरअसल श्रेया का मानना है कि अदिति को उसके पति के अफेयर का सच जरूर पता होना चाहिये, जबकि सविता ऐसा नहीं चाहती है।
क्याह सविता और श्रेया के विचार विद्याधर के अफेयर के मामले में एक हो पायेंगे? अदिति को विद्याधर की बेवफाई के बारे में कैसे पता चलेगा?
गीतांजलि टिकेकर, जोकि सविता की भूमिका निभा रही हैं, ने कहा, '''नये एपिसोड ड्रामा और इमोशन्से से भरपूर हैं। विद्याधर की बेवफाई ने सविता की जिंदगी में भावनात्ममक भूचाल ला दिया है, क्योंयकि उसकी बेटी की शादी दांव पर लगी है। यह कहानी श्रेया और सविता के बीच के मतभेद को और भी बढ़ा देगी। एक दिलचस्प कहानी के साथ, हमारा प्रयास एक पारंपरिक परिवार में एक-दूसरे से विपरीत विचारों को दर्शाना और यह दिखाना है कि हम किस तरह इसका रास्ताा ढूंढते हैं। दर्शक निश्चित रूप से यह जानने के लिये उत्साखहित होंगे कि अब आगे क्यां होने वाला है।''
तनीशा मेहता, जोकि श्रेया का किरदार निभा रही हैं, ने कहा, ''नये एपिसोड की शूटिंग करना रोमांचक अनुभव था, क्योंोकि यह परिवार के अलग-अलग सदस्योंक की भावनाओं को दिखाता है, जो इस बात को लेकर कशमकश में हैं कि विनीता के साथ विद्याधर के अफेयर के मामले को कैसे सुलझाया जाये। यह भावनाओं और व्याशवहारिकता के बीच एक और जंग है, कुछ वैसा ही जैसा हमारे दैनिक जीवन में मुश्किल हालातों में हमारे साथ भी होता है। मैं दर्शकों को यह दिखाने के लिये उत्सारहित हूं कि यह कहानी आगे क्यान मोड़ लेगी।''
देखते रहिये 'शुभ लाभ- आपके घर में', हर सोमवार से शनिवार, रात 9:30 बजे सिर्फ सोनी सब पर