बटाला: आज हलका बटाला से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार फतेहजंग सिंह बाजवा की बेटी सुखमनी बाजवा की तरफ से वार्ड नं. 27 में डोर -टू -डोर चुनाव प्रचार किया गया। इस अवसर पर बातचीत करते हुए सुखमनी बाजवा ने कहा कि हलकावासियों द्वारा भाजपा को भारी समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि आज तक भाजपा द्वारा जो भी वायदे लोगों के साथ किए गए हैं, उनको हर हाल में पूरा किया गया है और लोगों को बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाई गई हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा का मुख्य उद्देश्य लोगों की सेवा करना है और लोगों को भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन मुहैया करवाना है। उन्होंने कहा कि जिस तरह हलकावासियों की तरफ से भाजपा को समर्थन मिल रहा है उस से साफ साबित होता है कि हलकावासियों ने इस बार भाजपा को बड़ी लीड के साथ जिताने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर हलकावासियों को बेहतर शिक्षा और सेहत सुविधाएं मुहैया करवाने के साथ साथ बटाला का सर्वपक्षिय विकास करवाया जाएगा और बटाला को विकास पक्ष से राज्य का नंबर एक शहर बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनने के बाद लोगों के साथ किया गया एक एक वायदा पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर उनके साथ अंशु हांडा और अन्य भाजपा नेता मौजूद थे।