साक्षी रावत, गुड़गांव : दौलताबाद के रहने वाले 60 साल के भीमसिंह को 27 अप्रैल 2016 में शहर के पार्क हॉस्पिटल में पथरी की परेशानी को लेकर ऐडमिट कराया गया था। 28 अप्रैल को उनका ऑपरेशन करवाया गया, लेकिन इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। वह पूरे दिन होश में भी नहीं आए। 29 अप्रैल को उनकी एमआरआई करवाई गई। इसमें पता चला कि उनके दिमाग में सूजन आ चुकी है, उन्हें लकवा हो गया है।