गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा घोषित बी कॉम सेमेस्टर 4 के परिणाम मे स्थानीय राहों रोड पर स्थित श्री कृष्णा ट्यूटोरियल्स का परिणाम शानदार रहा।
इन्स्टिट्यूट के मैनेजिंग डायरेक्टर अंकुश निझावन ने बताया कि हमारी छात्रा परवीन सहारन ने 556 अंक लेकर यूनिवर्सिटी द्वारा जारी मेरिट लिस्ट मे स्थान प्राप्त किया। वह जिले मे भी प्रथम स्थान पर रही।
556 अंक लेकर परवीन सहारन ने किया मेरिट सूची मे नाम दर्ज
उन्होने ने बताया कि इन्स्टीट्यूट का परिणाम शत प्रतिशत रहा है।
उन्होने विद्यार्थियो व उनके माता पिता को उनकी सफलता के लिये बधाई दी उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।उन्होने सभी स्टूडेंट्स को इसी प्रकार सफलता हासिल करने के लिये प्रेरित किया।उन्होने कहा कि अगर लगन,मेहनत व तन्मयता से पढाई की जाए तो सफलता जरूर हासिल होती है व उच्च मुकाम मिलता है।