एस के टी पौधारोपण टीम द्वारा गुरद्वारा श ही दा सिंघा मे लगाये पौधे
श्री कृष्णा ट्यूटोरियल्स की पौधारोपण टीम द्वारा चलाये गये पेड लगाओ पानी बचाओ अभियाान के तहत रविवार को गुरद्वारा शहीदा सिघा में पौधारोपण अभियान चलाया गया।
इन्स्टीट्यूट के संचालक व जी जी आई ओ के यूथ प्रेसीडेंट अंकुश निझावन ने बताया कि एस के टी पौधारोपण टीम द्वारा पिछ्ले 40 दिन से नवांशहर मे पेड लगाओ पानी बचाओ अभियान चलाया गया है जिसके अंर्तगत शहर मे अलग अलग स्थानो पर हर रोज पौधारोपण किया जाता है।इसी कड़ी मे आज गुरुद्वारा शहीदा सिघा में पौधारोपण किया गया है।
टीम द्वारा छायादार पौधों में नीम, शीशम, अशोक व गुलमोहर का पौधारोपण किया वहीं फलदार पौधों में जामुन, अमरूद, नीबू के पौधे लगाए गए। इसके अलावा गुलाब, कनेर व चमेली के पौधे लगाए गए।
उन्होंने बताया कि पौधारोपण के साथ साथ गाव वासियो को जल संरक्षण के बारे में जागरूक करते हुए कहा गया कि जल को व्यर्थ नहीं बहने देना चाहिए। रसोई व बाथरूम के पानी का सदुयोग करना जरूरी है।
इस मौके पर श्री कृष्णा टयुटोरियल्स की पौधारोपण टीम के सद्सय कुलजीत, करमजीत ,सिमरनजीत, प्रभदीप व गाव वासी केवल सिंह, ज्ञान सिंह, बनीत, जस्प्रीत सिंह, नवजोत सिंह ,नवजोत , जसविदर, हरमन व लखविदर ने पौधो की सम्भाल का संकल्प लिया।