नवाशहर: नवाशहर जिला मे डी ए वी स्कूल की प्रिंसिपल श्री मति सोनाली शर्मा जी द्वारा विभिन्न संगठनो से समर्थन पत्र मांगे गए जोकि दिल्ली डी ए वी मनैजमैंट को भेजने है उसमे भारत तिब्बत सहयोग मंच महिला विभाग की राष्ट्रीय महामंत्री डा पूनम मानिक जी ने अपनी टीम परोफैसर श्री मति अहिंसा पाठक जी (संरक्षक)श्री मति रजनी कंडा जी( प्रदेश सचिव) के साथ जाकर समर्थन पत्र दिया। और कहा कि हम अपने प्रधान मंत्री जी के साथ है उनहोने जो देश हित मे इतना बड़ा फैसला लिया वो एक सराहनीय कदम है आगे भी मोदी जी ऐसे ही कदम उठाये ताकिं भारत विश्व गुरू बन सके।
इसके साथ ही कई दूसरे संगठन भी साथ रहे। सरदार मनमोहन सिंह गुलाटी जी, श्री बहादुर चंद अरोड़ा जी, श्री अरूण मुरगई जी, श्री दर्शन दर्दी जी ने सहयोग दिया।